स्पोर्ट्स डेस्क: IPL में आज डबल हेडर है, जिसमें पहला मुकाबला CSK और SRH के बीच खेला जा रहा है तो वही दिन का दूसरा मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) और मुंबई इंडियंस(MI) के बीच खेला जाएगा। एक तरफ फाफ डुप्लेसी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने तीन में से दो मुकाबलो में जीत हासिल की है , जबकि दूसरी तरफ रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस अपनी चौथी हार से बचना चाहेगी। बैंगलोर की टीम आज अपनी तीसरी जीत के साथ अंकतालिका के शीर्ष चार में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी।

इतिहास MI के पक्ष में तो वर्तमान RCB के साथ: अब तक आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमें कुल 31 बार आमने सामने हुई है जिसमे से अबतक मुंबई ने 19 मुकाबलों में RCB को हराया है लेकिन RCB ने अब तक आईपीएल 2022 में MI की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया है और 3 मे से 2 मुकाबले जीते है लेकिन मुंबई अबतक अपनी पहली जित की तलाश में भटक रही है।
पिच रिपोर्ट: MCA स्टेडियम का विकेट शुरुआत में बल्लेबाजों की मदद करता है, लेकिन खेल के आगे बढ़ने पर स्पिनरों की भी मदद करता है। पीछा करने वाली टीम को पुणे के एमसीए स्टेडियम में विकेटों पर फायदा है। बाउंड्री की दूरी करीब 80-85 मीटर है। इस विकेट पर पहली पारी का औसत स्कोर 175 रन है। दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम का यहां शानदार रिकॉर्ड है। उन्होंने इस मैदान पर जीत का 80 प्रतिशत बरकरार रखा है।
दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग XI
मुंबई की संभावित प्लेइंग इलेवन: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, कीरोन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स, बासिल थम्पी
बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन: फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, वानिंदु हसारंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…