नेशनल डेस्क। देशभर में एक बार फिर कोरोना का खतरा डरा रहा है। आए दिन कोरोना के नए मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। कई विशेषज्ञ इसे चौथी लहर की दस्तक मान रहे हैं।

इस बीच कोरोना को लेकर चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के नए मामलों में साप्ताहिक वृद्धि दर 41 प्रतिशत पहुंच गई है।
आंकड़ों को देखा जाए तो नए मामलों में दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 68 प्रतिशत कोरोना संक्रमित मिले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश के 20 राज्यों में कोरोना संक्रमण फिर से पैर पसार रहा है। इसमें सबसे बुरा हाल राजधानी दिल्ली का है। यहां एक इस सप्ताह 9684 नए मरीज सामने आए हैं।
मौत के आंकड़ों से मिली राहत
राहत की बात यह है कि देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच मौतों की संख्या में उछाल नहीं देखा गया है। 25 अप्रैल से एक मई तक होने वाली मौतों को जोड़ा जाए तो एक सप्ताह में करीब 30 मौतें दर्ज की गई हैं। इन मौतों में पूर्व में हुई मौतों के आंकड़ों को जोड़ा नहीं गया है। इस तरह एक सप्ताह पहले एक सप्ताह में 29 तो उससे पहले 27 मौतें दर्ज की गई थीं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…