रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज प्रदेश साहू संघ के शपथ ग्रहण समारोह और भूमि पूजन कार्यक्रम में इंडोर स्टेडियम पहुंचे थे।

समारोह में अपने संबोधन के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि सामाजिक व्यक्ति,समाज के लोगों को राजनीति करनी चाहिए। समाज में हर दल के लोग होते हैं और राजनीति में भी हर पार्टी के लोग होते हैं। समाज और राजनीति में सामाजिक मर्यादा का होना जरूरी है।

सीएम बघेल ने आगे कहा कि समाज में सभी का सम्मान होता है और सब बराबर होते हैं। फिर भी समाज को जोड़कर आगे बढ़ाना बहुत मुश्किल का काम है और इसमें बहुत मेहनत लगता है।

जब तक पद में रहूंगा किसी राजनीतिक पार्टी से नहीं जुडूंगा – प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू

वहीं नवनिर्वाचित साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा है कि जब तक पद में रहूंगा किसी राजनीतिक पार्टी से नहीं जुडूंगा। मैं किसी पार्टी से टिकट की मांग नहीं करूंगा।

उन्होंने कहा कि मैं साहू समाज को संगठित करने का काम करूँगा और मेरे लिए समाज हित सर्वोपरि रहेगा। हालाँकि साहू समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने ये भी कहा कि वो प्रदेश भर में अलग अलग राजनीतिक दलों से जुड़े समाज के लोगों का सहयोग करूंगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर