नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली (Corona Update) में एक दिन की राहत के बाद एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं। बीत 24 घंटों के दौरान 1414 नए मामले सामने आए वहीं एक मरीज की मौत हो गई। इसके अलावा, मंगलवार को 1171 मरीजों को छुट्टी दी गई। वहीं छत्तीसगढ़ में कोरोना के 5 नए मरीजों की पहचान हुई है।


स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान पॉजिटिविटी दर 5.97 प्रतिशत रही। राजधानी दिल्ली में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 5986 हो गई है। इससे पहले, दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 1076 नए मामले सामने आए थे हालांकि किसी की मौत हुई थी।
छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 5 नए मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या 40 पहुंची
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5 नए मामले सामने आए हैं। वही 8 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। फिलहाल राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 40 है। बता दें कि आज प्रदेश में कोई 1501 टेस्ट हुए हैं।