नेशनल डेस्क। देशभर में एक बार फिर कोरोना वायरस के नए आंकड़ें लगातार बढ़ते जा है। पिछले कुछ दिनों से नए कोरोना मामलों की संख्या 3 हजार से 4 हजार के बीच दर्ज की जा रही है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को 3805 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस बीच अच्छी खबर यह है कि पिछले 24 घंटे में 3168 लोग इस बीमारी को हराने में सफल रहे हैं।
बता दें भारत में बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 3805 नए मामले आने से देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,98,743 हो गई है। वहीं, इलाज करा रहे मरीजों की संख्या भी बढ़कर 20,303 रह गई है।
आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस से 22 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,24,024 हो गई है। वहीं, इलाज करा रहे मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.05 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर ठीक होने वाले संक्रमितों की दर 98.74 प्रतिशत आंकी गई है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…