नेशनल डेस्क। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में 3451 नए कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,25,57,495 हो गई है। देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले चिंता पैदा करने वाले हैं।

आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को देश में कोरोना वायरस के कारण कुल 40 मौत हुई हैं, जिसमें से अकेले केरल में ही करीब 35 से अधिक मौत हुई हैं। वहीं, देश में कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौतों का कुल आंकड़ा 5,24,064 तक पहुंच गया है।
एक्टिव मामलों में आई कमी
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश में रविवार को 3148 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं। इसी के साथ कोरोना के एक्टिव मामले घटकर 20,635 रह गए हैं। वहीं, देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,25,54,416 पहुंच गई है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…