हैथवे-ग्रैंड के स्टूडियो में लगी आग, करोड़ों के नुकसान की आशंका
हैथवे-ग्रैंड के स्टूडियो में लगी आग, करोड़ों के नुकसान की आशंका

रायपुर। राजधानी के पगारिया कॉम्प्लेक्स स्थित हैथवे-ग्रैंड केबल नेटवर्क के न्यूज़ स्टूडियो तथा एक अन्य रूम में बीती रात आग लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम पहुंची। यहां 10 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग शार्ट सर्किट की वजह से लगने की आशंका जताई जा रही है।

हैथवे-ग्रैंड केबल नेटवर्क के डायरेक्टर गुरुचरण सिंह होरा ने मीडिया को बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची। पूरे दफ्तर मे धुआं भरने की वजह से दमकल कर्मियों को अंदर जाने में दिक्कत हो रही थी। तब ऑफिस के पीछे की दीवार तोड़कर दमकल कर्मी अंदर घुसे। आग इतनी भयानक थी कि दमकल की 12 गाड़ियों की मदद से 10 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।

जानकारी मिली है कि जहां आग लगी वहां काफी मात्रा में सेट टॉप बॉक्स रखा हुआ था। आग से सारे बॉक्स जलकर खाक हो गए। गुरुचरण सिंह होरा ने बताया कि आगजनी मे जनहानि तो नहीं हुई है, लेकिन नुकसान 5 से 7 करोड़ रूपये का हुआ है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर