रायपुर। अभी-अभी खबर मिली है कि माना एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान स्टेट हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। खबर आ रही है कि इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गयी।


वहीं गंभीर रूप से घायल एक अन्य पायलट को अस्पताल में दाखिल कराया गया था मगर डॉक्टर लाख कोशिशों के बावजूद नहीं बचा सके। मृतक पायलट का नाम एपी श्रीवास्तव और कैप्टन पांडा है।बताया गया है कि फ़िलहाल एयरपोर्ट पर सारे ऑपरेशन रोक दिए गए हैं।
बताया गया है कि रनवे के आखरी छोर पर हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है। हेलीकॉप्टर में सवार दोनों पायलट ट्रेनी थे। प्रैक्टिस के बाद हेलिकॉप्टर लैंड कर रहे थे, इसी दौरान हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है।
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा है कि
” अभी रायपुर में एयरपोर्ट पर स्टेट हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की दुखद सूचना मिली. इस दुखद हादसे में हमारे दोनों पायलट कैप्टन पंडा और कैप्टन श्रीवास्तव का दुखद निधन हो गया है। इस दुःख की घड़ी में ईश्वर उनके परिवारजनों को संबल एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे। ॐ शांति: “
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…