नेशनल डेस्क। देश में एक बार फिर से कोरोना के नए डेली मामले 2500 से ऊपर दर्ज किए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना के 2685 नए मामले मिले हैं। इस दौरान 33 मौतें रिकॉर्ड में दर्ज की गईं।

इस बीच अच्छी खबर यह है की 2158 लोगों ने कोरोना को मात दी। देश में कुल केसों में से 98.75 प्रतिशत लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। इसके बाद देश में एक्टिव केसों की संख्या 16,308 हो गई है। देश में अब तक कुल 4,26,09,335 लोग कोरोना पर जीत हासिल कर चुके हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…