सूरजपुर। जिले में एसईसीएल भटगांव के बन्द पड़े दुग्गा खुली खदान में चोरी का कोयला निकालते समय मिट्टी धंसने से दो युवकों की मौत हो गई।


मृतक रामकेश्वर राजवाड़े और सुखलाल राजवाड़े बैजनाथपुर के रहने वाले थे कोयला चोरी करने खदान गए हुए थे। सूचना पर मौके पर पहुंची भटगांव पुलिस ने दोनों के शव को ग्रामीणों के मदद से बाहर निकाला।