नेशनल हेराल्ड  मामले में 12 जून को ED के समक्ष पेश होंगे राहुल गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने नया समन जारी किया है। ईडी द्वारा राहुल गांधी को 12 जून को पूछताछ के लिए बुलाए गए हैं। ईडी ने इसके पहले भी समन जारी किए थे लेकिन राहुल गांधी विदेश दौरे के कारण 2 जून को ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए।

वह आज ही विदेश यात्रा से दिल्ली लौट रहे हैं। राहुल गांधी के अलावा उनकी मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी समन जारी किया गया है। उन्हें केंद्रीय एजेंसी ने 8 तारीख को दिल्ली स्थिति दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया है। सोनिया गांधी फिलहाल कोरोना संक्रमित हैं, लेकिन कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि वह भी 8 जून को पेशी के लिए तैयार हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर