
रायपुर। सीएम भूपेश बघेल अगर बच्चों के बीच पहुँच जाएं तो वे उन्हें दुलार किये बिना नहीं रहते। ऐसे ही एक वाकये के दौरान एक बच्ची ने गोद लिए जाने के बाद सीएम के कॉलर को पकड़ लिया। इसे छुड़ाने की कोशिश कर रहे सीएम की मदद उनके सुरक्षा अधिकारी ने की, इस दौरान भूपेश बघेल ने जमकर ठहाका लगाया।

यह वाकया कांकेर विधानसभा के बादल ग्राम के आंगनबाड़ी केंद्र में हुआ, जब मुख्यमंत्री ने एक बच्ची को गोद में उठाया। बच्ची जैसे ही मुख्यमंत्री की गोद में पहुंची उसने मुख्यमंत्री का कालर पकड़ लिया। इसके बाद भूपेश बघेल ने किसी तरह कॉलर को छुड़ाया और कहा कि इसने तो सीधा मुख्यमंत्री का ही कॉलर पकड़ लिया और जमकर ठहाके लगाए.

इसके बाद मुख्यमंत्री ने बच्ची को अपने हाथों के पंजे पर उठा लिया और उसे चाकलेट भी खिलाया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने महिलाओं संग सेल्फी ली और आंगनबाड़ी के रसोई में माता और शिशुओं को मिलने वाले गर्म भोजन का अवलोकन भी किया।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…