टीआरपी डेस्क। PUBG Game के आदी एक 16 साल के नाबालिग लड़के ने अपनी माँ साधना सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। खबर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की हैं। साधना सिंह अपने बेटे को PUBG Game खेलने से रोक रही थी, जिससे नाराज हो कर बेटे ने मां को गोली मार दी। साथ ही छोटी बहन को धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो उसे भी मार देगा। कमरे में बंद शव से बदबू फैलने लगी तो पिता को कॉल करके सूचना दी। पिता के जरिये पड़ोसियों को पता चलने पर जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वाराणसी के रहने वाले लड़के के पिता नवीन सिंह सेना में सुबेदार मेजर (जेसीओ) के पद पर तैनात है। वर्तमान में उनकी तैनाती पश्चिम बंगाल के आसनसोल में हैं। नवीन सिंह अपने परिवार के साथ पीजीआई के पंचमखेड़ा स्थित जमुनापुरम कालोनी में रहते हैं। नवीन के परिवार में पत्नी साधना सिंह, 16 साल का बेटा और 9 साल की बेटी है। शनिवार रात को साधना दोनों बच्चों के साथ कमरे में सो रही थी। बेटे ने करीब रात के 3 बजे पिता की लाइसेंसी गन से माँ के सिर पर गोली मार दी। जिससे साधना की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं छोटी बहन को धमकी देकर दूसरे कमरे में लेकर गया। जहां पर दोनों सो गये। सुबह उठने के बाद बहन को दोबारा धमकी दी। कहा कि पुलिस या किसी को बताया तो उसे भी जान से मार देगा।
पकड़े जाने के डर से पिता को दी सूचना
शनिवार रात को अपनी मां की हत्या करने के बाद आरोपी तीन दिनों तक अपनी बहन के साथ घर पर ही पड़ा रहा। माँ के शव को उसने एक रूम में बंद कर दिया था। रूम से बदबू आने लगी तो रुम फ्रेशनर मारकर बदबू को भगाने की कोशिश करता रहा। मंगलवार की रात करीब 9 बजे बदबू तेज हुई, तो उसने डर से आसनसोल में तैनात पिता को कॉल कर गुमराह करते हुए बताया की माँ को किसी ने मार दिया हैं। और हम दोनों भाई-बहन को कमरे में बंद कर दिया था।
उसके बाद पिता नवीन सिंह ने इस घटना की जानकारी अपने पड़ोसी दिनेश तिवारी को कॉल कर बताया। जिसके बाद दिनेश ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों को बाहर ले गई। वहीं कमरे को सील कर शव की पड़ताल शुरू कर दी।
पुलिस वालो के सामने कबूला गुनाह
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस की शुरुआती जाँच में किशोर ने बताया कि इलेक्ट्रीशियन घर पर आया था। उसी ने माँ को मार है। लेकिन कुछ घंटों की तफ्तीश के बाद सच्चाई सामने आ गई। काफी जाँच पड़ताल के बाद बेटे ने कबूला की उसी ने अपनी माँ कि हत्या की है। बेटे ने बताया की माँ ने उसे पबजी गेम खेलने से इनकार किया था। इसलिए गुस्से में आकर उसने अपने पिता की पिस्टल से मां को सिर पर गोली मार दी थी और 3 दिन तक घर में शव रखा था।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…