isro
isro

बेंगलुरू। देश में डीटीएच जरूरतों को पूरा करने के के लिए इसरो ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन द्वारा अपनी वाणिज्यिक शाखा न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड के लिए बनाए गए संचार उपग्रह जीसैट-24 का फ्रेंच गुयाना के कोउरू से आज सफल प्रक्षेपण किया गया।


अब देश में डीटीएच जरूरतों को पूरा करने में यह सैटेलाइट अखिल भारतीय कवरेज मुहैया कराएगा। जीसैट-24 एक 24-केयू बैंड वाला संचार उपग्रह है, जिसका वजन 4180 किलोग्राम है। यह ‘डीटीएच’ संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए अखिल भारतीय कवरेज मुहैया कराएगा।


इस सैटेलाइट का फायदा टाटा कंपनी को होगा, क्योंकि इसरो की कॉमर्शियल ब्रांच न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड ने जीसैट-24 उपग्रह को टाटा प्ले को लीज पर दे दिया हैं।  जीसैट-24 सैटेलाइट 15 सालों के लिए काम करेगा, यह अपनी सेवाएं डीटीएच सर्विस प्रोवाइडर टाटा प्ले के लिए देगा। इस सैटेलाइट की मदद से पूरे भारत में टाटा प्ले ज्यादा बेहतर और सुचारू रूप से चलने वाली डीटीएच सेवाएं दे पाएगा। 

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर