नई दिल्ली। फिल्म अभिनेता होने के साथ कोरोना काल में संकट में फंसे लोगों की सबसे बड़े मददगार बनकर उभरे सोनू सूद के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की खबरें आ रही है। सोनू सून ने भाजपा के राष्ट्रीय संगठन के महासचिव बीएल संतोष से मुलाकात की है, जिसके बाद से उनके पार्टी में शामिल होने की अटकले हैं ।
कोरोना काल में किसी अभिनेता ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी थी तो वे सोनू सूद थे । इस दौरान उनके अलग-अलग राजनीतिक दलों में शामिल होने की अटकलें लगती रही थी, लेकिन उन्होंने अब तक किसी भी राजनीतिक दल में शामिल नहीं हुए हैं ।

एक अंतराल से सुर्खियों से दूर रहे सोनू सूद अब भाजपा के राष्ट्रीय संगठन के महासचिव बीएल संतोष से मुलाकात के बाद भी चर्चा में हैं । प्रधानमंत्री अथवा गृह मंत्री से मुलाकात की बजाए पार्टी संगठन से जुड़े व्यक्ति से मुलाकात की वजह से उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही है ।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…