Telangana में भाजपा को लगा बड़ा झटका, पूर्व राज्यसभा सदस्य आनंद भास्कर रापोलू ने दिया इस्तीफा

टीआरपी डेस्क। तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा धक्का लगा है। तेलंगाना के भाजपा नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद आनंद भास्कर रापोलू ने आज प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। पूर्व राज्यसभा सांसद ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नाम लिखे एक पत्र के जरिए अपने इस्तीफे की जानकारी दी है।

आनंद भास्कर रापोलू ने दिया भाजपा से इस्तीफा

पूर्व सांसद आनंद भास्कर रापोलू ने पत्र में लिखा है कि पिछले 4 वर्षों से मुझे राष्ट्रीय भूमिका में नजरअंदाज़ और अपमानित किया गया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझे कम आंका और बाहर रखा गया। जिस वजह से मैंने आज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

तेलंगाना के सीएम से मुलाकात कर चुके हैं आनंद भास्कर

आपको बता दें कि पूर्व राज्यसभा सदस्य आनंद भास्कर रापोलू ने भारत राष्ट्र समिति के प्रमुख और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव से मुलाकात की थी। जिसके बाद से ही उनके भारत राष्ट्र समिति में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई थी।

जानें कौन हैं आनंद भास्कर रापोलू

बता दें कि आनंद भास्कर रापोलू साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुए थे। इससे पहले वह कांग्रेस पार्टी में करीब 25 साल तक रहे। आनंद भास्कर ने कांग्रेस से नाराजगी के बाद इस्तीफा दिया था और उन्होंने बाद में भाजपा का दामन थामा था। जेपी नड्डा की उपस्थिति में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली थी।