नई दिल्ली। इस वक्त देशभर में छठ पर्व की धूम है। चार दिन तक चलने वाले इस पावन पर्व का आज यानी रविवार को तीसरा दिन है। शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। पर्व को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी है।

उन्होंने कहा कि सूर्यदेव और प्रकृति की उपासना को समर्पित महापर्व छठ की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान भास्कर की आभा और छठी मइया के आशीर्वाद से हर किसी का जीवन सदैव आलोकित रहे, यही कामना है।