BBC journalist arrested for reporting on protests in China
BBC journalist arrested for reporting on protests in China

लंदन/शंघाई। bbc journalist arrested: चीन के शंघाई शहर में जीरो कोविड नीति के खिलाफ हुए प्रदर्शनों की रिपोर्टिंग के दौरान पुलिस ने बीबीसी के एक पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया। बीबीसी ने इस तरह से अपने पत्रकार को गिरफ्तार किए जाने की कड़े शब्‍दों में निंदा की है।

bbc journalist arrested: बीबीसी ने चीन के प्रशासन द्वारा पत्रकार के साथ किए जाने वाले दुर्व्‍यवहार पर भी चिंता जताई है। बीबीसी का कहना है कि उसके पत्रकार को प्रशासन ने उस वक्‍त गिरफ्तार किया जब वो शंघाई में विरोध प्रदर्शन की रिपार्टिंग कर रहा था। उसके हाथों में हथकड़ी पहनाई गई और उसके साथ बदसलूकी की गई।

BBC journalist arrested for reporting on protests in China

bbc journalist arrested: बीबीसी ने इस घटना के बाबत एक बयान जारी कर कहा है कि उसके पत्रकार Ed Lawrence को रिपोर्टिंग करने से रोकने के लिए पहले लात मारी और फिर उसकी पिटाई की, बाद में उसको गिरफ्तार कर लिया गया।

bbc journalist arrested: रिपोर्टिंग कर रहे अपने पत्रकार Ed Lawrence के साथ हुए इस तरह के दुर्व्‍यवहार से चिंतित बीबीसी ने कहा है कि उसको पुलिस ने कई घंटों तक अपनी गिरफ्त में रखा और फिर बाद में छोड़ दिया।