निलंबित

कोरबा। प्रशासन के निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में अरुचि दिखने और लापरवाही बरतने वाले शिक्षक को कलेक्टर ने निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया। वहीं एक अन्य मामले में विद्यालय में शराब के नशे में पहुंचने वाले प्रधान पाठक के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।

रिटर्निंग ऑफिसर से भी किया दुर्व्यवहार

पहला मामला आसिफ खान, सहायक शिक्षक, प्राथमिक शाला कसनिया से जुड़ा हुआ है। उन्हें निर्वाचन ड्यूटी हेतु बीएलओ की जिम्मेदारी दी गयी थी। पर वे लगातार दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही कर रहे थे। साथ ही आपत्ति दर्ज कराने पर सहायक रिटर्निंग ऑफिसर से भी दुर्व्यवहार किया। एसडीएम कटघोरा ने इसकी जांच कर रिपोर्ट कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत की। रिपोर्ट मिलने के बाद कलेक्टर ने आसिफ खान सहायक शिक्षक को निलंबित कर दिया है।

कलेक्टर ने अपने आदेश में कहा है कि आसिफ खान सहायक शिक्षक, प्राथमिक शाला करानिया, तहसील कटघोरा जिला कोरबा के द्वारा 2811 “निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण कार्य में अरूचि एवं घोर लापरवाही बरतने के साथ ही निर्वाचन कार्य में लगे कार्यरत कर्मचारी से दुर्व्यवहार किया गया है। इनका यह कृत्य सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-3 के तहत कदाचरण की श्रेणी में आता है, जो सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम – 9(1) के तहत दण्डनीय है, तथा निर्वाचन के दायित्वों का निर्वहन न करना लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 ‘क’ के तहत दण्डनीय पाये जाने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कटघोरा जिला कोरबा निर्धारित किया जाता है।

उधर शराब पीकर स्कूल आने वाले प्रधान पाठक को भी निलंबित किया गया है। यह मामला कोरबा विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला विश्रामपुर का है। यहां राजकुमार राज प्रधानपाठक के पद पर पदस्थ है। अक्सर शराब पीकर स्कूल आने के चलते उन्हें निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय में बीईओ कार्यालय करतला नियत किया गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर