Punjab BSF Soldier: गुरुवार की सुबह पंजाब के अबोहर बॉर्डर में तैनात सिक्योरिटी फोर्स के जवान सर्च ऑपरेशन के दौरान जीरो लाइन पार कर पाकिस्तान पहुंच गए। बता दे की कोहरा इतना ज्यादा था की जवान को कुछ नजर नहीं आया और वे पाकिस्तान पहुंच गए। पाकिस्तानी एरिया में पहुंचते ही जवान को पाक रेंजर्स ने अपने हिरासत में ले लिया। इसके बाद BSF अधिकारियों ने पाक रेंजर्स के साथ इमरजेंसी मीटिंग की। जिसके बाद जवान को छोड़ दिया गया है।

जानकरी के अनुसार लापता जवान BSF की 66 बटालियन से है। जैसे ही उसके बॉर्डर पार करने की सूचना मिली आला अधिकारी हरकत में आ गए। आनन-फानन में पाकिस्तानी रेंजर्स के सीनियर अधिकारियों से संपर्क किया गया तो उन्होंने इस बात की पुष्टि कर दी कि BSF जवान उनके कब्जे में है। पाक रेंजर्स के बीच फ्लैग मीटिंग में जवान को छोड़ने की रजामंदी बन गई। इसके बाद बीएसएफ जवान को पाक रेंजर्स ने छोड़ दिया।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर