मुंबई। मुंबई एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 का सिस्टम गुरुवार को ब्रेक डाउन हो गया। इससे कई उड़ानों पर भी असर पड़ा है। सिस्टम ठप होने के बाद एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर लोगों की लंबी कतारें देखने को मिलीं।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अपने बयान में कहा है कि सिस्टम को दुरुस्त करने पर काम चल रहा है। रिपोर्ट में बताया गया कि मुंबई एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 में गुरुवार को सिस्टम में तकनीकी गड़बड़ी की वजह से कुछ देर के लिए अफरातफरी की स्थिति बन गई।
हवाई अड्डे पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का कहना है कि मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सर्वर डाउन होने के कारण भीड़ सामान्य से थोड़ी अधिक है। हालांकि इस भीड़ को मैनेज किया जा रहा है। साथ ही यह एयरपोर्ट पर और कोई अव्यवस्था नहीं है क्योंकि मैनुअल पास जारी किए जा रहे हैं।”
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू