
विशेष संवादाता, रायपुर
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस आलाकमान मल्लिकार्जुन खरगे की बैठक से लौटकर बताये कि हाथ जोड़ो यात्रा की रुपरेखा बनाई गई है। वहीँ छग. में होने वाली कांग्रेस के अधिवेशन पर भी चर्चा हुई है।
सीएम ने बताया कि फरवरी के तीसरे सप्ताह में यह तय होगी। तारीख का भी एलान बहुत जल्द कर लिया जायेगा। उन्होंने मिडिया से चर्चा में यह भी खुलासा किया कि अब तक कांग्रेस आलाकमान की बैठक में पहली बार नेताप्रतिपक्ष(CLP) और नेताप्रतिपक्ष (PCC) को भी शामिल किया गया था।