नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने एयर पोर्ट पर नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो की ओर से जारी बायोमैट्रिक एरोड्रम एंट्री परमिट पर भारत का गलत मानचित्र वाले होलोग्राम को तत्काल वापस लेने और इस पूरे मामले की जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बीसीएएस के संज्ञान में एक जनवरी को आया कि हवाई अड्डा कर्मियों एवं विभिन्न एयरलाइनों के क्रू के सदस्यों को हवाई अड्डे में प्रवेश के लिए जारी किये जाने वाले बायोमेट्रिक एरोड्रम एंट्री परमिट के होलोग्राम स्वीकृत डिजाइन के अनुरूप नहीं है।

यह पता चलते ही संबंधित हवाई अड्डा संचालकों को ऐसे बीएईपी तुरंत वापस लेने और स्वीकृत डिजाइन वाले होलोग्राम युक्त नए बीएईपी जारी करने के निर्देश दिए गए। सूत्रों ने बताया कि इसके अलावा भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को भी इस मामले की जांच करने तथा इस चूक के जिम्मेदार के विरुद्ध समुचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। बीसीएएस की ओर से 30 दिसंबर को नये पास यानी बीएईपी जारी किये गये हैं जो साल 2025 तक वैध हैं ।बीएईपी के होलोग्राम में दर्शाए गए भारतीय मानचित्र में पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर के हिस्से एवं अक्साई चिन को भारत का भाग नहीं दिखाया गया था। इस खबर का खुलासा होते ही हंगामा हो गया।