रायपुर। वित्तीय वर्ष 2019-20 के दूसरे अनुपूरक के लिए 4 हजार 546 करोड़ रुपए

की अनुदान माँगों को विधानसभा ने स्वीकृति दे दी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सदन
में कहा कि विपक्ष कौरवी की सेना की तरह काम कर रहा है, पर मैं यह घोषणा कर
रहा हूँ बजट सत्र में किसान के लिए नई योजना शुरु हो जाएगी। उसे अंतर की राशि
हम देंगे।
यह बजट अब एक लाख हज़ार करोड़ से अधिक का हो चुका है। सीएम भूपेश बघेल
ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह हमारी आर्थिक स्थिति को लेकर भ्रम फैलाती है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे कहा कि किसानों गरीबो के खाते में पैसा डालने से
अर्थव्यवस्था नहीं बिगड़ती।
अर्थव्यवस्था तो रिज़र्व बैंक से पैसा लेकर उद्योगपतियों को देने से बिगड़ती है. सदन की
कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है. अनुपूरक बजट पर सीएम ने कहा कि
हमने राज्य की संस्कृति को संरक्षित करने का फ़ैसला किया है। हमने राम वन गमन पथ
को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का फैसला लिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने राम को आस्था से माना भाजपा की तरह राम के नाम पर वोट
नहीं मांगा. अयोध्या में राम मंदिर के फैसले को भी देखें तो यह फैसला भी कोर्ट के जरिए
आया है और हम लोग कहते रहे हैं कि कोर्ट का फैसला स्वीकार्य होगा. हमारे प्रदेश का
गौरव है कि यहां कोलकाता के बाद सबसे अधिक समय स्वामी विवेकानंद जी ने गुजारा.
डे भवन में स्मृति संस्थान के लिए हमने अनुपूरक बजट में प्रावधान किया है.
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।