
टीआरपी डेस्क
राजधानी रायपुर में महिलाओं को टारगेट कर एक ही झपट्टे में गले से सोने की चेन खींचने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस की नाक में दम और महिलाओं के दिल पर खौफ जमा चुके सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की कुल 05 नग सोने की चैन जिसका वजन लगभग 5.5 तोला जप्त किया गया है। वारदात में प्रयुक्त 02 नग एक्टिवा वाहन बरामद मशरूका कीमती लगभग 4,50,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। आरोपियों द्वारा थाना कोतवाली एवं खम्हारडीह क्षेत्र में चैन स्नेचिंग की 03 अन्य घटनाओं को अंजाम देने पर आरोपियों के विरूद्ध पृथक से प्राथमिकी दर्ज की जा रहीं है।
चार आरोपी गिरफ्तार
भरत रघुवंशी पिता इंदु रघुवंशी उम्र 24 वर्ष निवासी पुराना शिव मंदिर के पास महावीर नगर थाना न्यू राजेंद्र नगर रायपुर। जुगल पृथ्वानी पिता सुरेश पृथ्वानी उम्र 24 वर्ष निवासी लाखे नगर रोड हनुमान मंदिर के पास थाना पुरानी बस्ती रायपुर। निखिल गोविंदानी पिता देवी दास गोविंदानी उम्र 26 वर्ष निवासी हनुमान मंदिर के पास लोधी पारा चैक थाना देवेंद्र नगर रायपुर। सुशील सचदेव पिता मोती लाल सचदेव उम्र 33 वर्ष निवासी सेक्टर 2 अवंति विहार थाना तेलीबांधा रायपुर।
पुलिस टीम की सफलता
कार्यवाही में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से निरीक्षक गिरीश तिवारी, निरीक्षक गौरव तिवारी, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक उमंेद टण्डन, निरीक्षक विजय यादव थाना प्रभारी खम्हारडीह, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्र.आर.सरफराज चिस्ती, मोह.सुल्तान, कृपासिंधु पटेल, महेन्द्र राजपूत, विजय पटेल, आर. दिलीप जांगड़े, राजिक खान, प्रमोद बेहरा, राकेश पांडे, वीरेंद्र बहादुर हिमांशु राठौड़, आलम बेग, संतोष सिन्हा, प्रदीप साहू, नितेश राजपूत तथा आई.टी.एम.एस. यातायात से म.आर. ज्योति यादव की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं