RSS founder Hedgewar: कर्नाटक की सिद्दरमैया सरकार ने स्कूली पाठ्यपुस्तक के पाठ्यक्रम से आरएसएस संस्थापक केबी हेडगेवार से संबंधित सामग्री को हटाने का फैसला किया है। शिक्षा मंत्री मधु बंगारप्पा ने यह जानकारी दी।

इस फैसले का कर्नाटक के पूर्व शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने कड़ा विरोध किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुसलमानों के वोट चाहते हैं और सिद्धरमैया की सरकार हिंदुओं के खिलाफ है। पूर्व मंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार अब हिजाब को पहनना फिर से लागू कर सकती है। वे अल्पसंख्यकों के वोटों को आकर्षित करना चाहते हैं और हर चीज का राजनीतिकरण करना चाहते हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर