बिजनेस डेस्क। आज बुधवार को शेयर बाजार ने अपना ऑल टाइम हाई बनाया है। आज के दिन सेंसेक्स का कारोबार 63,907 के स्तर तक पहुंच गया। इससे पहले इसी महीने 22 जून को शेयर बाजार ने अपना ऑल टाइम हाई बनाया था। तब सेंसेक्स ने 63,601 का स्तर छुआ था। अभी ये 487 अंक से ज्यादा चढ़कर 63,903 के करीब ट्रेड कर रहा है।

इधर, निफ्टी ने भी 18,967 का ऑल टाइम हाई बनाया है। इससे पहले इसका हाई 18,887.60 था जो उसने 1 दिसंबर 2022 को बनाया था। अभी निफ्टी में 140 अंकों से ज्यादा की तेजी है और यह 18,950 के स्तर के पार कारोबार कर रहा है। सबसे ज्यादा 1.68% निफ्टी मेटल चढ़ा है। निफ्टी पर सबसे ज्यादा चढ़ने वाला शेयर अडाणी एंटरप्राइजेज है, जो 5% चढ़ा है।
इस साल बाजार में अब तक शानदार तेजी देखने को मिली है। इस साल की शुरुआत यानी 2 जनवरी को सेंसेक्स 61,167 के स्तर पर था जो अब (28 जून) 63,716 अंक पर पहुंच गया है। इस साल इसमें अब तक 4% से ज्यादा यानी 2,549 अंक की तेजी देखने को मिली है। एक्सपर्ट्स की मानें तो आगे भी ये तेजी जारी रह सकती है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर