रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से आयकर विभाग की टीम ने दस्तक दी है। आज सुबह से ही प्रदेश के पॉवर और लोहा कारोबार से जुड़े उद्योगपतियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने दबिश दे दी।

जानकारी के अनुसार इनकम टैक्‍स की 20 से अधिक टीमें उद्योगपतियों के घर और ऑफिस में कार्रवाई कर रही है। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग का यह छापा टैक्‍स चोरी को लेकर की जा रही है। बता दें कि आईटी की टीम अभी भी जांच कर ही रही है।

बता दें कि बिलासपुर में सत्या पॉवर के यहां ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी। कंपनी के मालिक रामअवतार अग्रवाल और पवन अग्रवाल के बिलासपुर स्थित घर और आफिस समेत भरारी में प्लांट में आईटी की टीम ने छापा मारा। बता दें कि कारोबारियों का कोयला और स्टील से जुड़ा व्यापार है। इसी के साथ ही बिलासपुर में ही सुशील झाझड़िया रेलवे ठेकेदार के सभी ठिकानों पर भी दबिश दी गई। बता दें कि

इधर राजधानी के वंदना ग्रुप के ठिकानों पर भी आईटी रेड की खबर है। सिलतरा स्थित प्लांट समेत सिविल लाइन स्थित घर और एमजी ऑफिस में आईटी की टीम पहुंची है। इसके अलावा ईश्वर टीएमटी उरला के ठिकानों पर भी आज ईडी की रेड पड़ी। आईटी ने यह रेड मनी लॉड्रिंग समेत टैक्स चोरी के मामले में की है। ऐसी जानकारी है कि आईटी की टीम ने सुबह-सुबह सभी के सोकर उठने से पहले ही दबिश दे दी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर