कुलगाम। भारतीय सेना का एक सैनिक दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले स्थित अपने पैतृक गांव अशथल से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया है। भारतीय फौज और सुरक्षाबलों ने उसका पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया है। पूरे इलाके को घेर लिया गया है और संयुक्त अभियान शुरू किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुलगाम के अशथल क्षेत्र का निवासी जावीद अहमद वानी पुत्र मुहम्मद अय्यूब वानी लापता है। वह कुछ खरीदारी के लिए चावलगाम बाजार गए थे.

वापस आते समय उन्होंने दूसरा रास्ता चुना था। लापता जवान की खून से सनी कार उसके घर से 3 किलोमीटर दूर मिली है। एक अधिकारी ने कहा कि  वो अपने पहचान पत्र (जेके-18बी 7201) वाली ऑल्टो गाड़ी में कुछ खाद्य पदार्थ लेने चावलगाम इलाके में गए थे। तब से, वो अपने घर नहीं लौटे हैं। इस बीच, लापता सैनिक की मां ने एक वीडियो संदेश में अपने बेटे की वापसी की दुआ मांगते हुए अपील की है कि जिन्होंने ने भी उनके कलेजे के टुकड़े को अगवा किया है वो उसे रिहा कर दें।

उन्होंने ये भी कहा, ‘मेरा बेटा निर्दोष है और वह बहुत छोटा है. अगर मेरे बेटे ने कोई गलती की है तो मैं माफी मांग रही हूं. मैं सभी से अपील करती हूं कि मेरे बेटे को घर लौटने की इजाजत दी जाए। बताया कि उसका पता लगाने की कोशिशें जारी हैं। सैनिक का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है। इस तरह की घटना काफ़ी समय के बाद कश्मीर में देखने को मिली है।

पिछले साल प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी संगठन ने सेना के जवान समीर अहमद मल्ला का अपहरण कर लिया था और उसकी हत्या कर दी थी। जिसका शव जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में एक बगीचे में मिला था।