नेशनल डेस्क। भारत के 18 साल के युवा चेस ख‍िलाड़ी आर प्रज्ञानानंद ने फिडे विश्व कप शतरंज टूर्नामेंट में ऐत‍िहास‍िक जीत दर्ज की है। साथ ही उनके पास एक नया इतिहास रचने का सुनहरा मौका भी है। भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर आर. प्रगनानंद ने सोमवार को दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी अमेरिकी ग्रैंड मास्‍टर फैबियानो कारूआना को हराकर फिडे विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया और देश के उत्साह को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया। इस दौरान भारत के 18 वर्षीय ग्रैंडमास्टर आर. प्रगनानंद ने अगले साल कनाडा में होने वाले कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए अपनी सीट बुक कर ली।

कैंडिडेट्स टूर्नामेंट का विजेता विश्व खिताब के लिए मौजूदा विश्व चैंपियन, चीनी जीएम लिरेन डिंग को चुनौती देगा। अब सस्पेंस और रोमांच यह है कि क्या प्रगनानंद विश्व नंबर 1, नॉर्वेजियन जीएम मैग्नस कार्लसन को हराकर विश्व कप जीतेंगे?

पहले राउंड में से एक में, प्रगनानंद ने दुनिया के दूसरे नंबर खिलाड़ी यूएस जीएम हिकारू नाकामुरा को हराया था। टूर्नामेंट में पहले ही विश्व नंबर 2 और विश्व नंबर 3 को हराने के बाद, क्या प्रगनानंद विश्व नंबर 1 को हरा पाएंगे, यह सवाल अब सभी को खूब परेशान कर रहा है। इसका जवाब मंगलवार को पता चल जाएगा, जब दोनों खिलाड़ी अजरबैजान के बाकू में भिड़ेंगे।