Trp breaking news

रायपुर। साल 2023 की बिदाई में कुछ ही महीने बाकी है इसी बीच छत्‍तीसगढ़ सरकार ने 2024 की सरकारी छुट्टियोंं का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसमें 17 सार्वजनिक अवकाश और 25 सामान्‍य अवकाश शामिल है। 49 ऐच्छिक अवकाश भी शामिल है।

बता दें महावीर जयंती, डॉ. अंबेडकर जयंती और हरेली रविवार को दिन है, इस वजह से अलग से छुट्टी की घोषणा नहीं की गई है।