रायपुर। आज रायपुर पहुंची केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी। मीनाक्षी लेखी ने सीएम बघेल के बयान पर जवाब देते हुए कहा कि ED और आयकर के नाम से कौन डरेगा। जिसने चोरी की उसे पुलिस से डरना ही चाहिए। जिसने काला धन अर्जित किया है उसे ED और आयकर विभाग से डरना ही चाहिए। वहीं सांसद मीनाक्षी लेखी गरियाबंद में नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगी। बता दें कि गरियाबंद में मीनाक्षी लेखी आमसभा को संबोधित करेंगी।

वहीं छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार सभी पार्टियां चुनाव में जीत को लेकर जोरों-शोरों से मैदान पर उतरी हुई है। दूसरे चरण के नामांकन कार्यक्रम में प्रदेश में बीजेपी के बड़े नेता का आना-जाना लगा हुआ है। आज बीजेपी के बड़े नेता अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर