दुर्ग। प्रदेश में वाहनों का तेज रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है। यातायात विभाग द्वारा वाहन चालकों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है जिसके चलते लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने वालों के हौसले बुलंद है। लापरवाह वाहन चालकों की वजह से प्रदेश में वाहन दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही है जिससे असमय ही निर्दोष एवं मासूम लोगों की जान जा रही है। वाहन चालक की लापरवाही ने आज फिर एक मासूम की जान ले ली, जहां जेवरा- सिरसा चौकी क्षेत्र में 8 माह के नवजात बच्ची को कार चालक ने कुचल दिया।


गंभीर हालत में बच्ची को पिता ने जिला अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है। बताया जा रहा कि ग्राम समोदा निवासी सुभाष जोशी की 8 माह की बेटी रितिका जोशी घर के बाहर खेल रही थी. तभी अचानक एक अनियंत्रित कार ने बच्चे को रौंद दिया। नाजुक हालत में बच्ची को लेकर पिता जिला अस्पताल गए, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद अब परिवार में मातम पसरा है. वहीं आरोपी कार चालक को जेवरा – सिरसा चौकी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।