नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार के ऑल टाइम हाई पर पहुंचने का सिलसिला मंथली एक्सपायरी के दिन भी जारी रहा। हफ्ते के तीसरे करोबारी दिन सेंसेक्स 371.95 (0.51%) अंकों की बढ़त के साथ पहली बार 72,410.38 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 123.96 (0.57%) अंकों की मजबूती के साथ पहली बार 21,778.70 अंकों पर पहुंचकर बंद होने में सफल रहा। सोमवार को शेयर बाजार में क्रिसमस की छुट्टी के कारण कारोबार नहीं हुआ था।

गुरुवार के कारोबारी सेशन के दौरान सबसे ज्यादा खरीदारी ऑटो, एफएमसीजी, फार्मा, मेटल और पीएसयू बैंकिंग शेयरों में दिखा। वहीं आईटी सेक्टर के शेयरों में इस दौरान बिकवाली दिखी। इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 701 अंकों की उछाल के साथ पहली बार 72,038 के स्तर पर पहुंचा था।
डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे मजबूत हुआ
अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में गुरुवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 17 पैसे की बढ़त के साथ 83.17 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ बाजार
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट तथा विदेशी कोषों के ताजा निवेश से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स और निफ्टी गुरुवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। कारोबारियों के अनुसार ऊर्जा, धातु और एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों में भारी खरीदारी से बाजार में तेजी आई।
पहली बार सेंसेक्स 72,484.34 अंक के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा
गुरुवार के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 445.91 अंक या 0.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72,484.34 अंक के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा। दूसरी ओर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का एनएसई निफ्टी कारोबार के दौरान यह 146.7 अंक या 0.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ 21,801.45 अंक के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा। गुरुवार को बेंचमार्क सूचकांक ने अपनी बढ़त बनाए रखी। लाल सागर के मुद्दे पर सकारात्मक प्रगति और एफआईआई प्रवाह में बदलाव के कारण बाजार फिर नई ऊंचाई पर पहुंच गया। कच्चे तेल की कीमत 80 डॉलर से नीचे आने से तेल और ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में भी व्यापक खरीदारी दिखी।
फेड की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ाने के बाद बाजार में तेजी
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ”फेडरल रिजर्व द्वारा अगले साल ब्याज दरों में और अधिक कटौती की उम्मीद से एशियाई बाजार में भी तेजी रही। सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड, नेस्ले, टाटा मोटर्स, आईटीसी, भारती एयरटेल और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर लाभ में रहे। इसके विपरीत लार्सन एंड टुब्रो, विप्रो, जेएसडब्ल्यू स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट और एशियन पेंट्स के शेयरों में गिरावट रही।”
एशियाई बाजारों में दिखी तेजी
एशियाई बाजारों में सियोल, शंघाई और हांगकांग लाभ के साथ बंद हुए, जबकि टोक्यो गिरावट के साथ बंद हुआ। यूरोपीय बाजारों में मामूली गिरावट रही। अमेरिकी बाजार बुधवार को हरे निशान पर बंद हुए। इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.73 प्रतिशत गिरकर 79.07 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को लगातार बिकवाली के बाद 2,926.05 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। पिछले सत्र में सेंसेक्स 701.63 अंक या 0.98 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72,038.43 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 213.40 अंक या एक प्रतिशत की बढ़त के साथ 21,654.75 अंक की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ था।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर