टीआरपी डेस्क। अमेरिका द्वारा ईरान के जनरल को एयर स्ट्राइक में मार गिराने के बाद मिडिल ईस्ट

में तनाव बढ़ गया है। इसका असर क्रूड ऑइल और सोने की कीमतों पर दिखाई देने लगा है। क्रूड ऑइल

के बाद आज सोने की कीमत में भी उछाल नजर आया और इसने नई ऊंचाई को छू लिया है।

 

US की बगदाद एयरपोर्ट पर की गई Air Strike के बाद MCX में फरवरी के लिए Gold Contracts की

खरीदी 10 ग्राम के लिए 39,866 रुपए में हुई, इसमें 589 रुपए का उछाल आया जो लगभग 1.5 प्रतिशत है।

 

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमत में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। चांदी में MCX में 0.08 फीसदी की बढ़त

दर्ज हुई है और यह 47,384 रुपए प्रति किलो पर खरीदा गया है।

2 हफ्ते में 1700 रुपए महंगा हुआ सोना

गौरतलब है कि पिछले दो हफ्तों में सोने की कीमत में प्रति 10 ग्राम 1700 रुपए का इजाफा हो गया है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार पर नजर रखने वाले विश्लेषकों का मानना है कि वर्तमान में बन रहे हालातों को देखते

हुए सोने की कीमत में और बढ़ोतरी हो सकती है। डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार कमजोर हो रहा है।

ऐसे में सोने की कीमत में उछाल कम होता नहीं दिखाई दे रहा।

 

बता दें कि क्रूड ऑइल के साथ ही सोने की कीमत भी अंतर्राष्ट्रीय हालातों पर निर्भर रहती हैं। अमेरिका

और ईरान के बीच तनाव बढ़ने की वजह से मिडिल ईस्ट में हालत बिगड़ने लगे हैं। आने वाले दिनों में

वैश्विक स्तर दोनों देशों के बीच की तल्खी और खुलकर सामने आ सकती है। ऐसे में सोने की कीमत

और बढ़ सकती हैं।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।