पैसा नहीं देने पर बेरहमी से पीटा, वीडियो हुआ वायरल

दुर्ग। महादेव एप पीड़ित हाउसिंग बोर्ड कालोनी ईडब्ल्यूएस 2688 निवासी केवल देवांगन ने बताया कि विक्की शर्मा, जय शर्मा और उसके गुर्गे ने उनकी नौकरी कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में लगवाने और 30 हजार रुपये महीना देने का लालच दिया और उन्हें बिहार के पटना शहर भेजा।
लेकिन जब युवक पहुंचे तब पता चला कि उन्हें कंप्यूटर ऑपरेटर नहीं बल्कि महादेव सट्टा ऐप चलाने का काम करना है। सटोरियों ने उन्हें रेड्डी अन्ना की एक आईडी का पैनल दिया जो कि पीड़ित केवल देवांगन के अनुसार भिलाई के एक पार्षद का था।
वह पार्षद उनसे हर महीने किराया वसूलता था। एक महीने काम करने के बाद युवक भागकर भिलाई वापस आ गए। लेकिन इनमें से एक युवक अमित हलधर को विक्की शर्मा और उसके गुर्गों ने पकड़ लिया. फिर उसके जरिए दो अन्य को बुलाया और उन्हें बंधक बनाकर अपने घर हाउसिंग बोर्ड ले आए। यहां उन्हें बेरहमी से पीटा गया।
महादेव सट्टा एप के सरगना सौरभ चन्द्राकर को पुलिस और ईडी की टीम दुबई में तलाश रही है। लेकिन दुर्ग जिले में अब भी महादेव सट्टा एप के खाईवालों का कारोबार जारी है। दरअसल, महादेव सट्टा एप के खाइवालों की दबंगई का एक वीडियो शोसल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में सट्टा खाईवाल जय शर्मा और उसके पिता विक्की शर्मा, साथी बलवीर सिंह तीन युवकों को घर में बंधक बनाकर बेरहमी से पीटते नजर रहे हैं। अब इस मामले की शिकायत दुर्ग के छावनी सीएसपी और एसपी रामगोपाल गर्ग से युवकों ने की है। जिसके बाद पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है।
इस वायरल वीडियो में तीन लड़कों को कुछ लोग बुरी तरह पीट रहे हैं। इसमें से हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए विक्की शर्मा के हाथों में प्लास्टिक का डंडा नजर आ रहा है। वहीं दूसरा युवक बलबीर सिंह युवकों को पीट रहा है। इसके अलावा विक्की शर्मा अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों से जुड़े रहा है। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी विक्की शर्मा का बेटा जय शर्मा है। जय शर्मा डंडे से इस तरह युवकों को पीट रहा है, जैसे पुलिस अपराधियों को थर्ड डिग्री देती है।
उनमें से किसी लड़के ने यह वीडियो बना लिया। यह वायरल वीडियो लगभग 10 महीने पुराना बताया जा रहा है। बेहरमी से पिटाई के बाद जल्द से जल्द रुपये देने की बात कहकर युवकों को छोड़ा गया। सटोरियों ने तीन युवकों पर 7 लाख रुपये का नुकसान करने का आरोप लगाया था। उन्होंने उन तीनों के पास रखे 17 हजार रुपये छीन लिए।
साथ ही कहा कि शेष रकम 6 लाख 83 हजार रुपये वो उनसे और उनके परिवार के लोगों से वसूल करेंगे। उन्होंने युवकों की पिटाई करते हुए धमकी भी दी. इसके अलावा जामुल थाने में ऑनलाइन शिकायत करने के बाद दो आरक्षक सैम्युवल और संजय मनहरे ने उसे धमकाया कि विक्की शर्मा से दूर रहो। उनकी पहुंच बहुत ऊपर तक है। इससे लड़के काफी डर गए।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर