रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन पीएम मोदी उपवास रखेंगे

लखनऊ। श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के पहले से ही पूरा भारत राममय होते नजर आ रहा है। 22 जनवरी को पूरे भारत में दिवाली मनाया जाएगा। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में पीएम मोदी भी शामिल होंगे और इस प्राण प्रतिष्ठा के समारोह के दिन पीएम मोदी उपवास भी रखेंगे।

क्योंकि इस दिन अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा है। जैसे जैसे तारीख नजदीक आते जा रही है वैसे ही लोगों के प्रति आस्था जाग रही है। इससे पहले 16 जनवरी को पीएम मोदी का संकल्पित अक्षत अयोध्या आ जाएगा। अक्षत आने के बाद 7 दिवसीय अनुष्ठान शुरू होगा। चारों वेदों की सभी शाखाओं का परायण, यज्ञ जारी है और 15 जनवरी तक वैदिक विद्वानों द्वारा यज्ञ किया जा रहा है।

आपको बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले यजमान के लिए पवित्र नदी में स्नान जरूरी होता है, तो इस प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए पीएम मोदी स्नान भी कर सकते हैं। इससे पहले साल 2021 में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर लोकार्पण के वक्त भी पीएम मोदी ने गंगा में स्नान करके पूजा पाठ में हिस्सा लिया था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर