किसान अन्य किसानों को मशरूम उत्पादक के प्रशिक्षण भी दे रहें
बसना। किसान अब उन्नत तकनीक से मशरूम का उत्पादन कर रोजाना लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं। वे रोजाना 1 क्विंटल से 1.50 क्विंटल मशरूम उगाकर लाखों रुपए कमा रहे हैं। सरायपाली बसना के किसान अब अपने खेतों में आम पेड़ के नीचे पैरा मशरूम उगाकर दुगुनी आय कमा रहे हैं, और वे अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रहे है। गर्मी में धान एवं अन्य फसल में नुकसान से परेशान किसानों ने नई तकनीक से नुकसान को फायदे में बदल दिया है।

अंचल के किसानों ने बताया कि वे मशरूम को प्रति किलो 250 रुपए से 300 रुपए बेच रहे है। साथ ही मशरूम उत्पादन के बाद बचे अपशिष्ट पदार्थ से वर्मी कंपोस्ट बना रहे हैं और केंचुआ से भी राजस्व कमा रहे हैं। सालाना वे 10 से 15 मिट्रिक टन मशरूम भी बेच रहें है। उनके उगाए मशरूम अंचल सहित अन्य जिलों तक निर्यात किया जा रहा है।अंचल के कई किसान अन्य किसानों को मशरूम उत्पादक के नियमित रूप से प्रशिक्षण भी दे रहें है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर