रायपुर। छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण में 7 मई को लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने दिग्गजों का दौरा लगातार जारी है। इसी के तहत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरबा आ रहे है । इस दौरान वे सभा को सम्बोधन करेंगे।

इसी दौरान अमित शाह की सभा में कांग्रेस शासनकाल में वन बल प्रमुख रहे सीनियर आईएएस राकेश चतुर्वेदी ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली। आपको बता दें कि साल 2022 में PCCF से राकेश चतुर्वेदी रिटायर हुए थे, उसके बाद उन्हें जैव विविधता बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया था। अब उन्होंने अपनी राजनीतिक पारी शुरू की है।



बता दें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरबा लोकसभा सीट के कटघोरा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। जानकारी के मुताबिक दोपहर 1 बजे उनकी सभा होगी।

https://theruralpress.in/