रायपुर। 2 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के शराब घोटाला मामले में आरोपी अनवर ढेबर, अरुणपति त्रिपाठी, त्रिलोक सिंह ढिल्लन और अरविंद सिंह 10 जून तक न्यायिक रिमांड पर जेल में ही रहेंगे। सूत्रों के अनुसार ईडी ने बुधवार को विशेष कोर्ट से सभी आरोपियों की पुलिस रिमांड मांगी थी। संबंधित न्यायाधीश के न होने के कारण इस याचिका पर अब 10 जून को सुनवाई होगी। तब तक सभी आरोपी न्याययिक रिमांड में जेल में रहेंगे।

वहीं महादेव स्ट्टा एप मामले में जेल में बंद नीतिश दीवान की रिमांड के लिए ईओडब्ल्यू ने कोर्ट में याचिका लगाई थी। इस पर भी 10 जून को सुनवाई होगी। अनुमति मिलने पर ईओडब्लू नीतिश दीवान से पूछताछ करेगी।