नेशनल डेस्क। ओडिशा का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, बीजेपी ने यह तय कर लिया है। बीजेपी विधायक दल की बैठक में मोहन मांझी के नाम पर मुहर लग गई है।

बता दें सीएम के चयन के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था। दोनों केंद्रीय मंत्री सीएम के चयन के लिए ओडिशा पहुंचे थे। यहां विधायकों की मीटिंग हुई, जहां रक्षा मंत्री ने बताया कि मोहन माझी के नाम पर मुहर लगी।

मिली जानकारी ओडिशा सीएम माझी के साथ दो डिप्टी सीएम भी बनाया गया है। मसलन, प्रभाती प्रविदा और केवी सिंह के रूप में ओडिशा के लिए दो उपमुख्यमंत्री होंगे।