रायपुर। राजधानी में आज एक व्यापारी से 27 लाख रुपए की लूट की वारदात हो गई। जानकारी मिली है कि खरौरा थाना क्षेत्र में बदमाश दिन दहाड़े व्यापारी के दफ्तर में घुस आए और पिस्टल दिखाकर रुपयों से भरा बैग लेकर निकल भागे। मौके पर पहुंची पुलिस लूटेरों की तलाश में जुट गई है और उनकी पहचान के लिए आसपास लगे CCTV चेक कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, व्यापारी विष्णु शर्मा किसानों और राइस मिलर्स से धान की खरीदी-बिक्री करने का काम करते हैं। वह सुबह करीब 11 बजे जैसे ही अपने खरौरा स्थित दफ्तर पहुंचे। इसी दौरान दो बदमाश उनके ऑफिस में घुस आए और पिस्टल निकाल ली। बदमाशों ने व्यापारी को डराकर उनसे रुपयों से भरा बैग छीन लिया और वहां से भाग खड़े हुए। इसके बाद व्यापारी ने पुलिस को वारदात की सूचना दी। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। कुछ संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया है।

जल्द पकड़े जायेंगे लुटेरे – CSP

विधानसभा CSP केसरी नंदन नायक ने इस मामले में कहा कि, व्यापारी ने फोन कर पुलिस को लूट की सूचना दी थी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संदिग्धों के हुलिये को लेकर जानकारी ली। उनका कहना है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

कोण्डागांव में गहनों के व्यापारी से हुई लूट

इसी तरह की एक घटना कोण्डागांव में भी हुई है। जहां सोना चांदी के व्यापारी से दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। बाइक सवार तीन युवक व्यापारी से गहनों से भरा बैग छीन कर भाग गए। गहनों की कीमत करीब 5 लाख रुपए बताई जा रही है। बयानार थाना पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है।