रायपुर। प्रदेश के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने पहले विधायक पद से और आज मंत्री पद से इस्तीफा दिया, और वह भी मंत्रिमंडल की बैठक में आखिरी बार हिस्सा लेने के बाद। बृजमोहन अग्रवाल ने मौके पर ही इस्तीफे का पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा।

इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित दोनों उप मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने शाल, श्रीफल और गुलदस्ते से बृजमोहन अग्रवाल को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ बड़े ही दुखी मन से उन्हें विदाई दी। इस नज़ारे को देखिये तस्वीरों में :






