टीआरपी डेस्क। दिल्ली शराब नीति मामले में हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत पर रोक लगाई है। अब इस फैसले को सीएम केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने रविवार को बताया कि सीएम केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा उनकी जमानत पर लगाई गई रोक को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। वकीलों ने सोमवार सुबह सुनवाई की अपील की है। प्रवर्तन निदेशालय ने मार्च में मुख्यमंत्री केजरीवाल को गिरफ्तार किया था, फिलहाल वे तिहाड़ जेल में बंद हैं।

बता दें कि अरविंद केजरीवाल को दो दिन पहले दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट की वैकेशन बेंच ने शराब नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया था। लेकिन अगले ही दिन प्रवर्तन निदेशालय (ED) जमानत के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंच गई। शनिवार को कोर्ट ने ईडी की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि जब तक मामले की सुनवाई पूरी नहीं हो जाती है। निचली अदालत का फैसला अमल में नहीं लाया जाए। मामले में ईडी के वकीलों का दावा है कि उन्हें पक्ष रखने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला।