रायपुर। अगर आपको भी महतारी वंदन योजना की पांचवी क़िस्त का इन्तजार है। तो यह खबर आप ही के काम की है। आपको बता दें कि योग्य महिलाओं के बैंक खाते में महतारी वंदन योजना की 5वीं किस्त जारी कर दी गई है। चौथी किस्त जारी होने के बाद सभी महिलाओं को पांचवी किस्त के जारी होने का बेसब्री से इंतजार था। आज यानि 1 जुलाई को ही महिलाओं के खाते में राशि डाल दी गई है।

बता दें कि इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा हर महीने 1 से 10 तारीख तक 1000 रुपए की सहायता राशि लाभार्थी महिलाओं के खाते में भेजी जाती है। गौरतलब है कि महतारी वंदन योजना में करीब 70 लाख से अधिक लाभार्थी महिलाएं हैं। जिन्हें आज एक जुलाई को ही योजना के पांचवी क़िस्त की राशि प्रदान की जा रही है।