Kulgam Encounter: कश्मीर के कुलगाम जिले में को दो अलग-अलग जगहों पर बीते 20 घंटों से जारी मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया है। वहीं, दो जवान भी शहीद हो गए। इस एनकाउंटर ऑपरेशन में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की जॉइंट टीम अंजाम दे रही है। ऑपरेशन अभी जारी है। मुदरघम गांव में पहली मुठभेड़ में लांस नायक प्रदीप नैन शहीद हुए। फ्रिसल के चिंगम गांव में दूसरी मुठभेड़ में हवलदार राज कुमार शहीद हो गए।

जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक ने एनकांउटर साइट का दौरा किया। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन फिलहाज जारी रखा जाएगा। बता दें कि इससे पहले, जून में डोडा और उरी में भी सेना और पुलिस की टीम ने एनकाउंटर में तीन आतंकियों को मार गिराया था।

मुदरघम गांव में शनिवार दोपहर को पहली मुठभेड़ शुरू हुई, जहां लांस नायक प्रदीप नैन शहीद हो गए। सुरक्षाबलों ने खुफिया सूचना के आधार पर ऑपरेशन चलाया था, जिसमें दो से तीन आतंकियों को घेर लिया गया था। कश्मीर जोन पुलिस ने साेशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस मुठभेड़ की जानकारी दी।

फ्रिसल चिंगम गांव में दूसरी मुठभेड़

शाम को फ्रिसल के चिंगम गांव में दूसरी मुठभेड़ शुरू हुई, जिसमें 01 राष्ट्रीय राइफल्स के हवलदार राज कुमार शहीद हो गए। सुरक्षाबलों को इलाके में लश्कर समूह के आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। आतंकियों ने एक घर में छिपकर गोलीबारी शुरू की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन जारी रहेगा

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक वीके बिर्धी ने मुठभेड़ स्थल का दौरा किया और कहा कि आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन जारी रहेगा। ड्रोन फुटेज में चार आतंकियों के शव दिखे हैं। बता दें कि बीते एक महीने में सुरक्षाबलों ने 10 आतंकियों को मार गिराया है।