रायपुर। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा हुई, और आने वाले समय में सरकार के खिलाफ अभियान तेज करने पर जोर दिया गया। इस कड़ी में बलौदाबाजार घटना को लेकर 24 तारीख को विधानसभा घेराव का फैसला लिया गया। बैठक में विधानसभा सत्र के दौरान उठाए जाने वाले मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की अध्यक्षता में हुई बैठक में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, और पूर्व सीएम भूपेश बघेल प्रमुख रूप से मौजूद थे। बैठक में दोनों सांसद ज्योत्सना महंत और फूलोदेवी नेताम को भी आमंत्रित किया गया था। इसके अलावा पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, रविन्द्र चौबे, धनेन्द्र साहू, और अन्य नेताओं को बुलाया गया था।

बैठक में बलौदाबाजार घटना को लेकर चर्चा की गई, और यह कहा गया कि ऐसी घटना प्रदेश में पहली बार हुई है, और यह शासन की विफलता है। यह फैसला लिया गया कि विधानसभा सत्र के दौरान 24 तारीख को विधानसभा का घेराव किया जाएगा। इसमें पार्टी के विधायक और संगठन के सभी छोटे-बड़े पदाधिकारियों के साथ-साथ प्रदेशभर के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।