नई दिल्ली। स्वाति मालीवाल के साथ कथित तौर पर मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस तीस हजारी कोर्ट में आज विभव कुमार के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दायर करने जा रही है। बताया जा रहा है कि यह चार्जशीट 250 पन्नो की है।

स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट के मामले में आज दिल्ली पुलिस मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दायर करने वाली है। बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार के ऊपर आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर बदसलूकी करने का आरोप है।
स्वाति ने लगाया है मारपीट का आरोप
बता दें कि स्वाति मालीवाल ने इस साल मई महीने में आरोप लगाया था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर उनके सहयोगी विभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की थी। हालांकि आम आदमी पार्टी की तरफ से स्वाति मालीवाल के आरोपों से इनकार कर दिया गया था। साथ ही आम आदमी पार्टी ने अपने ही सांसद को लेकर कहा कि भाजपा के प्रभाव में आकर लोकसभा चुनाव से पहले स्वाति मालीवाल केजरीवाल को फंसाने की कोशिश कर रही हैं। सूत्रों की मानें तो पुलिस ने मामले में लगभग जांच पूरी कर ली है। तीस हजारी कोर्ट में आज दिल्ली पुलिस चार्जशीट दाखिल करने जा रही है।
ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मी बने हैं गवाह
सूत्रों की मानें तो कथित घटना के समय केजरीवाल के आवास पर तैनात सुरक्षा कर्मचारियों को गवाह बनाया गया है। पुलिस ने मुख्यमंत्री आवास के DVR को जब्त किया है और विभव कुमार के दो मोबाइल फोन समेत कई गैजेट भी जब्त किये गए हैं। आरोपी को उसके मोबाइल फोन से कथित रूप से डिलीट किए गए डेटा को रिकवर करने के लिए पुलिस हिरासत में दो बार मुंबई भी ले जाया गया है। मालीवाल के आरोपों के मुताबिक, 13 मई को सीएम आवास पर कुमार ने उन पर हमला किया था।