नेशनल डेस्क। विवादों में फसी ट्रेनी IAS पूजा खेडकर कि मुश्लकिलें लगातार बढती ही जा रही है। अब पुलिस ने ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की मां, मनोरमा खेडकर, को गिरफ्तार कर लिया है। उगिरफ्तारी के बाद उनका पहले मेडिकल परीक्षण किया जाएगा और फिर उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। मनोरमा पर आरोप है कि उन्होंने अपनी जमीन के पास अन्य किसानों की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की थी और जब किसानों ने विरोध किया तो उन्होंने पिस्तौल लेकर उन्हें धमकाया। इस घटना का एक वीडियो भी कुछ दिन पहले वायरल हुआ था, जिसमें मनोरमा अपने बाउंसर के साथ किसानों को धमकाते हुए दिखाई दे रही थीं।

इस मामले में किसानों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मनोरमा को गिरफ्तार किया। बता दें कि पुणे पुलिस ने कुछ दिन पहले पूजा खेडकर की मां मनोरमा को एक नोटिस जारी करके, अगले 10 दिनों के अंदर जवाब देने के लिए कहा था। जानकारी के मुताबिक वायरल हुआ वीडियो पुणे जिले के मुलशी तालुका का है।

गौरतलब है कि विडियो वायरल होने के बाद से ही मनोरमा खेडकर गायब हो गई थी, और अब उन्हें महाड के एक होटल से हिरासत में लिया गया था। वह इस होटल में एक शख्स के साथ ठहरी थीं, जिसे उन्होंने अपना बेटा बताया था. इस होटल के मालिक अनंत का कहना है कि उन्होंने (मनोरमा) अपना नाम इंदुबाई बताया था और जिस शख्स के साथ वह इस होटल में ठहरी थीं. उसे उन्होंने अपना बेटा बताया था।

मनोरमा की गिरफ्तारी को लेकर होटल के मालिक का कहना है कि गुरुवार तड़के 3.30 बजे लेडी कॉन्स्टेबल के साथ पुलिस की एक टीम यहां पहुंची थी और सुबह लगभग 6.30 बजे यहां से चली गई। इस दौरान पुलिस मनोरमा को भी अपने साथ ले गई।

IAS पूजा खेडकर को भी भेजा गया था नोटिस

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले पुणे कलेक्टर के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत के मामले में ट्रेनी IAS पूजा खेडकर को भी पुलिस ने नोटिस जारी किया था। इस मामले में पुलिस ने पूजा को अपना बयान दर्ज करने के लिए कहा था। पूजा खेडकर IAS एग्जाम पास करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले विकलांगता और ओबीसी सर्टिफिकेट के संबंध में अपने दावों के साथ-साथ पुणे में अपने कार्यकाल के दौरान अपने आचरण के लिए जांच के दायरे में हैं।