Sukma News : सुकमा। जिले के गोलापल्ली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिंगाराम में डीआरजी के जवानों ने नक्सलियों द्वारा बनाए गए दो स्मारकों को ध्वस्त कर दिया है। यह अभियान डीआरजी के जवानों ने पुलिस अधीक्षक किरण गंगाराम चव्हाण के नेतृत्व में चलाया है।

शहीदी सप्ताह मनाने के लिए बनाये स्मारक

नक्सलियों ने शहीदी सप्ताह मनाने की योजना के तहत ये स्मारक बनाए थे। जिसे डीआरजी के जवानों ने ध्वस्त कर नक्सलियों की योजना पर पानी फेर दिया। जवानों ने सिंगाराम इलाके में नक्सलियों के हिंसा और भय के प्रतीक इन स्मारकों को ग्रामीणों के समक्ष ध्वस्त कर दिया। पुलिस अधीक्षक किरण गंगाराम चव्हाण ने बताया कि सुकमा पुलिस नक्सलियों के साथ-साथ उनके स्मारकों को भी समाप्त कर रही है। इस अभियान का उद्देश्य नक्सलियों के भय और हिंसा के प्रतीकों को नष्ट करना और क्षेत्र में शांति और सुरक्षा स्थापित करना है।